चंडीगढ़ में एक व्यक्ति ने स्कूटी खरीदने के लिए कुल 16.15 लाख रुपये खर्च कर दिए. अब आप सोच रहे होंगे कि व्यक्ति ने ऐसी कौन सी स्कूटी खरीदी है, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है. दरअसल, बात ये है कि व्यक्ति ने Honda Activa तो 71,000 रुपये में खरीदी लेकिन इस स्कूटी के लिए फैंसी नंबर लेने के लिए 15.44 लाख रुपये खर्च कर दिए. इस तरह यह स्कूटी उन्हें 16.15 लाख रुपये की पड़ी.

peter-england-muzaffarpur

व्यक्ति के बारे में जानिए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंसी नंबर प्लेट पर लाखों रुपये खर्च करने वाले व्यक्ति का नाम बृज मोहन है. वह सेक्टर 23 में रहते हैं और एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल हैं. उन्होंने CH01-CJ-0001 नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च की है.

कार के लिए करेंगे इस्तेमाल

मोहन ने कहा है कि फिलहाल वह इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल हाल में खरीदी गई अपनी स्कूटी के लिए करेंगे. लेकिन आखिरकार वे अपनी कार के लिए इसे यूज करेंगे.

जानिए किस रेट में बिका कौन सा नंबर

फैंसी नंबर की नीलामी के दौरान CH01-CJ-0001 सबसे अधिक 15.44 लाख रुपये में बिका जबकि इसके लिए लिए रिजर्व प्राइस महज 50,000 रुपये थी. वहीं, CH-01-CJ-002 नंबर 5.4 लाख रुपये में बिका. CH-01- CJ-007 की नीलामी 4.4 लाख रुपये जबकि CH-01- CJ-003 नंबर की नीलामी 4.2 लाख रुपये में हुई.

nps-builders

VIP नंबर के बारे में जानिए

स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी हर सीरीज में 0001 से 9999 के बीच कई नंबर को वीआईपी नंबर के रूप में चिह्नित करते हैं. ये नंबर आम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के जरिए नहीं मिलते हैं. ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सभी अवेलेबल वीआईपी नंबर की लिस्ट जारी करते हैं और लोग इन नंबरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

Source : Aaj Tak

Prashant Honda Ramnavmi -01

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *