एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर हर स्तर पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर कुमार प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आज एक बैठक की गई ।बैठक में अभी तक विभिन्न विभागों द्वारा किए गए तैयारी विशेष कर जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान को और गति देने का निर्देश दिया। दीवाल लेखन हैंडव्हील वितरण, वाहनों की टैगिंग, पोस्टर /पम्पलेट वितरण इत्यादि की समीक्षा की।
बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सप्ताह में 2 दिन सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से तैयारी का जायजा लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। पंचायत स्तर पर टैग किये गए वाहनों का वेरिफिकेशन 21 तारीख तक हर हाल में करा लेना सुनिश्चित किया जाए ।पर्चा/पोस्टर वितरण पंचायत स्तर पर और टोले स्तर पर किया जा रहा है कि नहीं इसका अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी सीडीपीओ और चिकित्सा पदाधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नुक्कड़ नाटकों एवं एलईडी वाहनों के द्वारा प्रचार प्रसार का कार्य शुरू किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अलर्ट मोड में कार्य करें। चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर कार्य मे कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी,डीपीएम और केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी उपस्थित थे।