नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से शुक्रवार की शाम पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत प्रदेश भर की कई बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि हसनपुर से राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित किया है। पटना के सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में इफ्तार पार्टी की तैयारी जोर शोर से हो रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव इफ्तार की सम्मिलित मेहमानवाजी करेंगे. विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी न्योता दिया गया है।

तेजप्रताप ने अमित शाह को भेजे गए निमंत्रण पत्र की कापी सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। आरा के जगदीशपुर में विजयोत्सव में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना आ रहे हैं। इसी क्रम में तेजप्रताप यादव ने उन्हें इफ्तार पार्टी में भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव ने लिखा, रमजान के मुबारक मौके पर गृह मंत्री अमित शाह का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें, दोनों की गरज अल्लाह से है। तुम दीन कहो, वो धर्म कहें, मंशा तो उसी की राह से है। कार्यक्रम के लिए लालू परिवार की ओर से दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ ही राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी समेत प्रदेश भाजपा के भी बड़े नेताओं को भी न्योता दिया गया है।

इधर, राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार की तैयारियां तेज हैं। राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग-अलग दस समितियां बनाकर सबकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। परिसर में कुल चार पंडाल बनाये गये हैं। सांसदों-विधायकों एवं राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए वीवीआइपी पंडाल बनाया गया है। मीडिया के लिए अलग व्यवस्था की गई है। तेजस्वी यादव ने स्वयं परिसर में बनाए गए पंडाल का निरीक्षण किया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *