मुजफ्फरपुर : कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर रेलवे अलर्ट हो गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान मास्क का प्रयोग करें। मास्क के साथ-साथ यात्रियों को कोविड टीके की दोनों डोज का सर्टिफिकेट भी रखना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में सभी मंडलों को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी बनाना जरूरी है। बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कोरोना जांच टीम लगातार यात्रियों की जांच कर रही है।
18 से 59 वर्ष के लोगों को बूस्टर डोज लगनी शुरू : मुजफ्फरपुर में 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को कोरोना टीके का बूस्टर डोज लगना गुरुवार से शुरू हो गया। डीआईओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि पोर्टल अपडेट होने के बाद बूस्टर डोज की शुरुआत जिले में हो गई। यह बूस्टर डोज उन्हें दिया जाएगा, जिन्हें कोरोना टीका का दूसरा डोज लिए नौ महीने हो गया हो। लोग बूस्टर डोज खाना खाकर ही लोग लेने आएं।
डीआईओ ने बताया कि बूस्टर डोज सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, सभी पीएचसी, अर्बन पीएचसी पर दिया जाएगा। सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया है कि कितने लोगों को यह टीका दिया गया, उसकी रिपोर्ट सौंपें। डीआईओ ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए पर्याप्त टीका दिया जाएगा। बूस्टर डोज के लिए आधार कार्ड लेकर जाना होगा। पुराने रजिस्ट्रेशन से ही मरीजों को टीका पड़ जाएगा।
Source : Hindusatn