भूमिहार अब पिछलग्गू बनकर नहीं रहेगा। हम तय करेंगे कि कौन सत्ता में रहेगा और कौन नहीं। बोचहां उपचुनाव में तो हमने अपनी एकजुटता का परिचय दे दिया। लेकिन, ये तो सिर्फ एक झलक थी। पूरी फिल्म अभी आनी बाकी है। उक्त बातें आज भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि ये संगठन सिर्फ क्षेत्र स्तर तक सीमित नहीं रहेगा। देश भर में इस संगठन का परचम लहरायेंगे।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि आगामी 8 मई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इस संगठन के करीब हजारों कार्यकर्ता और अध्यक्ष जुटेंगे। वहां पर उन सभी से विचार विमर्श कर संगठन की आगे की शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक व राजनीति पर रणनीति तैयार की जाएगी। फ्रंट को कैसे और विकसित करेंगे। इसपर विचार किया जाएगा। अभी हम 38 जिलों में हर ब्लॉक, हर पंचायत में फ्रंट के मेंबर बनाने का अभियान चला रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को इसका सदस्य बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

वहीं धर्मवीर शुक्ला ने कहा कि एक वित्तीय वर्ष में डेढ़ लाख मेम्बर बनाने की योजना है। अभी 40 हजार से अधिक सदस्य हो चुके हैं। फ्रंट को और आगे ले जाने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं। बोचहां उपचुनाव में हमने दिखा दिया कि हम निर्माणकर्ता हैं। हमें कोई अपने आगे-पीछे नहीं घुमा सकता है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *