एक ओर पूरे देश मे लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों मे मौसम का मिजाज बदला गया हैं। केदारनाथ में शनिवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई हैं। कपाट खुलने से पहले प्रकृति ने किया महादेव का हिम-अभिषेक किया हैं ।
Snow Fall In Kedarnath Today- तपती गर्मी के बिच #Kedarnath ने हुई भारी बर्फवारी. #uttarakhand #Kedarnath pic.twitter.com/wHZahoCi9f
— Nation One News (@Nationonetv) April 24, 2022
6 मई से शुरू होगा केदारनाथ यात्रा
6 मई से शुरू होने वाले केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं। जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर तैयारियां ज़ोर शोर से कर रही हैं। लेकिन बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में कुछ बाधाएं भी उत्पन्न हो रही हैं। हालांकि भीषण गर्मी से परेशान श्रध्दालुओं के लिए यह एक अच्छा संकेत हैं। ऐसा भी हो सकता है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान इस बार श्रद्धालुओं को बर्फबारी का नजारा देखने को मिल जाए। बर्फबारी के कारण यहां पर ठंड भी बढ़ गई है।6 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू होने वाली केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को सुबह 6.25 मिनट पर अमृत बेला में खुलेंगे। ऊखीमठ से केदारनाथ की डोली 2 मई को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।
जंगलों में दो हफ्तों से लगी आग बुझी
बर्फबारी व बारिश की वजह से एक अच्छी खबर ये भी देखने को मिला की चमोली के जंगलों में दो हफ्तों से लगी आग भी बुझ गई हैं।