6 वर्ष बाद ऋषि धवन को आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। सीएसके के खिलाफ खेल रहे ऋषि धवन ने एक अजीब सा चश्मा टाइप लगाया हुआ जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया और लोग इसके बारे मे जानने के लिए उत्सुक हैं।

Here is the reason why Rishi Dhawan is wearing a faceguard while playing in IPL 2022

एक अजीब सा चश्मा टाइप लगाकर सीएसके के खिलाफ गेंद फेंकने आए ऋषि धवन ने कोई विशेष चश्मा नहीं, बल्कि हेड प्रोटेक्शन लगाया था , जो उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पहन रखा था। इसके पीछे का कारण भी सामने आया हैं।

रणजी ट्रॉफी के दौरान सिर पर लगी थी चोट

पंजाब किंग्स की ओर आईपीएल मे खेल रहे ऋषि धवन ने इसलिए सीएसके के खिलाफ इस वजह सेव हेड प्रोटेक्शन यूज करने का फैसला किया था, क्योंकि उनको रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सिर पर गेंद लाग्ने से उन्हें हेड इंजरी हो गई थी। भविष्य में इसी से बचने के लिए ऋषि ने हेड प्रोटेक्शन यूज करने का फैसला किया। इससे किसी भी बल्लेबाज या फिर किसी नियमों की कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि अक्सर खिलाड़ी ऐसा करते हैं।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

आधे पिच तक गेंदबाजी के दौरान चले जाते हैं ऋषि

ऋषि धवन के हेड प्रोटेक्शन यूज करते हुए गेंदबाजी करना का एक दूसरी वजह ये भी हैं कि वे गेंदबाजी करते हुए आधे पिच तक पहुंच जाते है। ऐसे में गेंद उनपर लगने के चांस ज्यादा होता हैं और उन्होंने इससे बचने के लिए हेड प्रोटेक्टर यूज करने का फैसला किया।

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *