मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन भू- लगान भुगतान के साथ ही ऑफलाइन लगान रसीद में किसी प्रकार भी की त्रुटि में सुधार के लिए 31 मई तक जिले के सभी अंचल कार्यालयो में लगी शिकायत पेटी में अपनी शिकायत पत्र जमा कर सकते हैं।

सुधार के बाद ऑनलाइन अपना लगान रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन भू-लगान भुगतान की व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए 31 मई तक जिले के अंचलों में कैंप लगाकर अपडेट भी किया जाएगा। इसके लिए डीएम प्रणव कुमार ने अंचलवार मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को अलग से तैनात किया हैं।

जिसमे अपर समाहर्ता राजेश कुमार को मुशहरी व कुढ़नी, एसी विभागीय जांच ओम प्रकाश को मुरौल व बंदरा, एसी आपदा अजय कुमार को मीनापुर व कांटी, डीएलओ मो उमइर को बोचहा व सरैया, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश को कटरा व औरई , एसडीओ पश्चिमी वृजेश कुमार को मोतीपुर व साहेबगंज, डीसीएलआर पूर्वी जयचंद यादव को गायघाट व सकरा तथा डीसीएलआर पश्चिमी खगेश चन्द्र झा को मड़वन व पारू अंचल की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *