आईपीएल 2022 के बीच में ही रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी दी है. महेंद्र सिंह धोनी दोबारा कप्तान के तौर पर लौटे हैं. जडेजा की कप्तानी में सीएसके सिर्फ दो ही मैच जीत पाई थी.
IPL 2022: Ravindra Jadeja hands over CSK captaincy back to MS Dhoni
Read here: https://t.co/e7rP0c20I6 #ITCard #IPL2022 #Cricket #CSK #CSKCaptaincy #Dhoni #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/Yqu06MClYR
— IndiaToday (@IndiaToday) April 30, 2022
रवींद्र जडेजा ने छोड़ी कप्तानी
रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 के बीच में ही सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ी दी. अब महेंद्र सिंह धोनी दोबारा सीएसके की कमान संभालेंगे. आईपीएल 2022 के ठीक पहले पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह जडेजा को कप्तान बनाया गया था, लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम कोई भी कमाल नहीं दिखा पाई. टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है.
IPL 2022 में सीएसके का खराब प्रदर्शन
IPL 2022 में मुंबई इंडियंस बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रही है. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैचों में 6 ही जीत पाए हैं. टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया. सीएसके टीम अभी प्वाइंट टेबल में नौंवे नंबर पर है. टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकि बचे 6 मैच जीतने होंगे.