मुजफ्फरपुर स्थित अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में सजा काट रहे एक बंदी ने ब्लीचिंग पाउडर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा उसे तुरंत एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई हैं।
नशे के केस मे सजा काट रहा हैं
जानकारी के मुताबिक बंदी का नाम पिंकू पटेल उर्फ विक्की हैं जो ब्रह्मपुरा का रहने वाला बताया गया हैं। वह नशे के केस में ही जेल मे सजा काट रहा हैं। जेल प्रशासन के अनुसार, वह ड्रग एब्यूज से ग्रसित था। वह नशा के बिना अजीबोगरीब हरकत करता था। जेल में साफ-सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता हैं। अचानक से उक्त बंदी ने ज़ोर ज़ोर से शोर मचाना शुरू कर दिया कि उसने ब्लीचिंग पाउडर पी लिया हैं। इससे सभी कर्मी भयभीत फौरन जेल अस्पताल में भर्ती किया गया। फिर प्रारंभिक इलाज के बाद उसे SKMCH में कारा सुरक्षाकर्मी की अभिरक्षा में भर्ती कराया गया।
ब्लीचिंग पाउडर पीने का नहीं मिला कोई साक्ष्य
इस मामले पर जेल प्रशासन का कहना हैं की, हॉस्पिटल में उसका जांच किया गया। उसे उल्टियां भी कराई गई। लेकिन, ब्लीचिंग पाउडर पीने का कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिला हैं। ऐसा लग रहा हैं की उसने जेल प्रशाशन को डराने के लिए ब्लीचिंग पाउडर पीने का नाटक किया हो।