भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का संवाद यात्रा सोमवार को बैरिया स्थित अयाची ग्राम पहुंचा, जहां समाज के लोगों के साथ बैठक कर 8 मई के पटना के सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा किया। अयाची ग्राम स्थित फ्रंट के नेता पुरुषोत्तम पांडे के आवासीय परिसर में संपन्न हुए बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने का संकल्प लिया। बैठक में लोगों ने आगामी 8 मई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आहूत सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए बैरिया के इलाके से बड़ी संख्या मे लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की आपस में संगठित होकर समाज को मजबूत बनाना आज समय की मांग है। उन्होंने पूरे राज्य में समाज के लोगों पर हो रहे लगातार हमले व अत्याचार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की सारा घटनाक्रम एक सोची समझी साजिश के तहत घटित हो रही है। इसका मुख्य वजह है कि हम आपस में बिखरे हुए है। यदि हम आज् संगठित हो जाएं तो हमें कोई परास्त नहीं कर सकता है। उन्होंने लोगों से आपसी द्वंद समाप्त कर आने वाले पीढ़ी के लिए एकजुट होने का अपील किया। साथ ही 8 मई के पटना सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने अपने साधन से पटना पहुंचने को कहा।
इस मौके पर बैठक को फ्रंट के प्रदेश महासचिव धर्मवीर शुक्ला , जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, रणधीर कुमार सिंह, समीर कुमार, सरोज कुमार, मनोज कुमार,अरविंद सिंह , डाँ कमलेश , अशोक तिवार,राजेश कुमार , राघवेंद्र कुमार, रौशन कुमार, अशोक कुमार अधिवक्ता, राकेश पांडेआदी लोगो ने अपना अपना विचार रखा।