छह मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण कार्य समेत करीब सात सौ करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर टाउन हॉल में एक समारोह आयोजित होगा। इसी कार्यक्रम में इस टाउन हॉल का भी उद्घाटन होगा।
मुख्यमंत्र जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें 177 करोड़ की लागत से सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण की योजना भी शामिल है। इसके अलावा 238 करोड़ की ड्रेनेज व सीवरेज योजना का भी ऑनलाइन शिलान्यास सीएम करेंगे। वहीं शहर के चार पार्कों के पांच करोड़ के जीर्णोद्धार का भी शिलान्यास होगा। हाल ही में बनकर तैयार हुए टाउन हॉल पर 128 करोड़ रुपये लागत आई है। सीएम हर घर नल का जल व पक्की नाली गली योजना का भी शिलान्यस व उद्घाटन करेंगे। शहर क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भी ऑनलाइन आवंटित की जाएगी। यहां सीएम के पटना के कार्यक्रम का प्रसारण भी होगा। टाउन हॉल करीब 110 साल पुराना है। नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी की यह पहली योजना है, जिसका उद्घाटन सीएम करेंगे।
Source : Hindustan