साहेबगंज थाने की सरैया पंचायत के पीपरा असली गांव में मंगलवार को सरपंच के पुत्र ने जमीन विवाद में एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक संजीव कुमार (52) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
SDPO सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि हत्या के आरोप में सरपंच जलेश्वर पासवान के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजन ने बुधवार को आवेदन देने की बात कही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक संजीव कुमार दिवंगत शिक्षक सहदेव लाल श्रीवास्तव के दामाद थे। वह मूल रूप से बरुराज थाने के मनपुरा गांव के रहने वाले थे। यहां अपनी विधवा सास की देखरेख करने के लिए परिवार के साथ रहते थे।
परिजनों के अनुसार संजीव टहल रहे थे। इसी दौरान आरोपित ने हमला कर दिया। हमले में संजीव बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए शहर ले जाया जा रहा था पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जमीन के लिए हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, सरपंच ने बेटे अमित के मानसिक रूप से बीमार होने की बात कही है।
Source : Hindustan