मुजफ्फरपुर जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मंगलवार शाम करीब चार बजे ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री ट्रैक पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई। यात्री प्लेटफॉर्म व ट्रेन की बोगी के बीच अधिक गैप होने के कारण गिरने के बाद रेलवे ट्रैक पर चला गया था।
दवा कंपनी में सेल्स मैनेजर था मृतक
मृतक की पहचान कांटी के रेपुरा सोनवर्षा निवासी संतोष कुमार (34 साल) के रूप में हुई हैं। वे पानीपत के एक दवा कंपनी में सेल्स मैनेजर थे। संतोष जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे। लेकिन फुटओवर ब्रिज पर पहुंचे तो ट्रेन खुल गई थी। वो भागकर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की जिस दौरान उनका पैर पायदान से फिसल गया और गिरने के बाद लुढ़कते हुए रेलवे लाइन पर पहुंच गए। और उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। बचाने के लिए यात्री दौड़े और शोर मचाते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोकवाया गया। लाइन से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया गया तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
प्लेटफॉर्म व बोगियों के बीच अधिक गैप बन रहा हैं जानलेवा
जंक्शन पर सेल्स मैनेजर की मौत के बाद यात्रियों ने बताया कि, जंक्शन के प्लेटफॉर्म व बोगियों के बीच अधिक गैप यात्रियों के लिए जानलेवा बन गया है। आए दिन जंक्शन पर घटनाएं घटती हैं।
सूचना के बाद पहुंचे परिजन
रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि, सूचना के बाद सेल्स मैनेजर के परिजन व करीबी पहुंचे और परिजनो ने बताया की, राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए वे पटना जा रहे थे। वहीं सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।