नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में फर्जी जीआरपी ने बैग चेकिंग के नाम पर एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ की छेड़खानी करने लगा। जिसके बाद हल्ला हंगामा होने पर आरपीएफ़ की टीम मौके पर पहुंच कर उचक्के युवक को पकड़ कर हिरासत मे भेज दिया।
आई कार्ड मांगने पर भागने लगा
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक ने खुद को जीआरपी का जवान बताकर महिला कॉन्स्टेबल की बैग जांच के नाम पर छेड़खानी करने लगा। इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी की स्थिति बन गई और हंगमा होने लगा । जिसके बाद आरपीएफ़ की टीम मौके पर पहुँच कर उससे आई कार्ड मांगा तो वह भगाने लगा । लेकिन आरपीएफ़ टीम ने उसे पकड़ लिया और मुजफ्फरपुर जंक्शन लाया। और वहाँ से गिरफ्तार युवक को सोनपुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
सारण जिले का रहने वाला हैं आरोपी
महिला कॉन्स्टेबल से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार युवक का नाम पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंटू कुमार यादव हैं जो सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राहर दियरा नजरमीरा गाँव का निवासी हैं।
छुट्टी पर घर जा रही थी महिला कॉन्स्टेबल
महिला कॉन्स्टेबल पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र की निवासी हैं। वह पटना में एक पुलिस कार्यालय में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया है कि वो छुट्टी पर घर जा रही थी। घर जाने के लिए वह सोनपुर जंक्शन से 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ी थी। ट्रेन में चढ़ने से पहले युवक स्टेशन पर था। ट्रेन में चढ़ने के बाद युवक उसका पीछा करने लगा। जब ट्रेन खुली तो वह उनके नजदीक आया। इसके बाद खुद को जीआरपी का जवान बताते हुए उसके बैग की जांच करने लगा। उसका आईकार्ड मांगने पर वह बदतमीजी के साथ छेड़खानी पर उतर आया। लेकिन इस बीच ट्रेन में चल रही आरपीएफ़ एस्कॉर्ट टीम भी वहां पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी। वहीं इस मामले पर मामले में जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहु ने बताया कि छेड़खानी का मामला सोनपुर जीआरपी थाना क्षेत्र का था। इसलिए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सोनपुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया हैं।