डीएम प्रणव कुमार ने साेमवार करंट की चपेट में युवक की माैत की सूचना के बाद निर्माण एजेंसियों काे सड़क-नाले का काम पूरा करने काे कहा है। ये वैसे काम हैं, जाे टुकड़ों में गड्ढे खाेद कर छाेड़ने के कारण अधूरे हैं। डीएम ने माैत की घटना काे काफी दुखद बता नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है। कहा है कि शहरी क्षेत्र में सड़क-नाले का निर्माण कर रही एजेंसियों ने 30 मई तक काम पूरा नहीं किया, ताे कार्रवाई हाेगी। डीएम ने बताया कि निर्माण के नाम पर गड्ढे खोद कर छाेड़ने के कारण पिछले दिनों संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गई थी। इसमें सभी एजेंसियों काे बरसात के पहले काम पूरा करने के लिए तेजी लाने काे कहा गया था। अब पीछे काम पूरा हुए बिना अागे गड्ढे खोदने पर भी राेक लगा दी गई है। आदेश नहीं मानने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Source : Dainik Bhaskar