गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है और टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. टी20 लीग के 15वें सीजन के 67वें मुकाबले में गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं. यह दोनों टीमों का लीग राउंड का अंतिम मैच भी है. मैच गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने समाचार लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. पंड्या अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं. वे 25 गेंद पर 31 रन बना चुके हैं. इसके अलावा डेविड मिलर भी 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना महत्वपूर्ण है. लेकिन मैच में एक बड़ी घटना हुई. बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वडे छठे ओवर में 13 गेंद पर 16 रन बनाकर ग्लेन मैक्सेवल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. उन्होंने 2 चौका और एक छक्का लगाया. आउट होने के बाद उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया. लेकिन रिप्ले में साफ था कि गेंद बैट से नहीं लगी है. इस तरह से उन्हें आउट दिया गया. लेकिन उनके रिएक्शन से साफ था कि गेंद शायद बल्ले से लगी थी.
Wade is NOT happy 😃 pic.twitter.com/XDDtFVX0HR
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 19, 2022
कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि टेक्नोलॉजी पूरी तरह सही नहीं है. इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा हो चुका है. वेड इसके बाद निराश होकर लौट गए. लेकिन ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही वे आक्रामक हो गए. उन्होंने अपना हेलमेट फेंक दिया. इतना ही नहीं साथी खिलाड़ियों के सामने कई बार जमीन पर बैट भी मारा. हालांकि बाद में उन्हें सभी ने समझाया.
इससे पहले गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल 4 गेंद पर एक रन बनाकर जोस हेजलवुड का शिकार हुए. वहीं ऋद्धिमान साहा ने 22 गेंद पर 31 रन की अच्छी पारी खेली. 4 चाैका और एक छक्का लगाया. लेकिन आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने उन्हें डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया.
Source : News18