लूट और चोरी के मोबाइल में इंस्टॉल एप और एटीएम कार्ड से शातिर अपराधी रुपये की निकासी कर ले रहे हैं। केस दर्ज कराने वाले पीड़ित का खाता खाली हो जा रहा है, लेकिन पुलिस तमाम साक्ष्य रहने के बाद भी लुटेरा गैंग के शातिरों पर कार्रवाई को दबाकर बैठ गई है। अहियापुर और काजी मोहम्मदपुर थाने में तीन मामले सामने आ चुके हैं। लूट और चोरी के शिकार थाने का चक्कर काट रहे हैं। पुलिस जांच करने का हवाला देकर पीड़ित को थाने से लौटा दे रही है। पीड़ितों का कहना है कि बैंक से निकासी के ब्योरे पर पुलिस कार्रवाई करे तो बड़ा गैंग पकड़ा सकता है।
● हाल में लूटे व चोरी गए मोबाइल से रकम निकासी की कई घटनाएं
● शातिरों पर कार्रवाई के लिए थानों के चक्कर लगा रहे हैं पीड़ित
अहियापुर में दर्ज कराये गये चोरी और नशाखुरानी गिरोह के द्वारा अंजाम दिये गये साइबर फ्रॉड के मामले में छानबीन चल रही है। जल्द ही गिरोह के बदमाशों को पकड़ा जायेगा। – रामनरेश पासवान, नगर डीएसपी
मोबाइल का लॉक तोड़ एप से निकाले 36 हजार
अहियापुर थाने के मुरादपुर दुल्ला गांव में मोबाइल एसेसरीज कारोबारी मो. आफताब के घर में बीते 11 मई को चोरी हुई। उनका मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल में ही यूपीआई बैंकिंग ऐप एक्टिव था। चोरी वाली रात में ही तीन बजे भोर में अपराधियों ने मोबाइल का लॉक ब्रेक कर बैंकिंग ऐप से 36 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये। आफताब ने पुलिस को बताया कि मुरादपुर गांव की पूजा देवी के खाते में रुपये भेजे गये।
लूटे एटीएम कार्ड से बिना पिन जाने निकाले पैसे
सीतामढ़ी के बरबरिया टोला निवासी राकेश कुमार दिल्ली में नल बनाने वाली कंपनी में कार्यरत हैं। दिल्ली से घर लौटे तो बीते नौ मई की शाम 5.30 बजे मेडिकल ओवरब्रिज के पास नशाखुरानी गिरोह नशायुक्त फ्रुटी पिलाकर लूट लिया। राकेश ने बताया कि लूटे गये एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड से 10 मई को अपराधियों ने तीन बार में 35 हजार रुपये निकासी की, जबकि एटीएम का गोपनीय पिन सिर्फ वही जानते थे।
Source : Hindustan