बैरिया बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण योजना के टेंडर के लिए मंगलवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बुडको के एमडी से मिलकर योजना की डीपीआर सौंपी। इस योजना पर बुडको के माध्यम से टेंडर कराकर काम कराया जायेगा। लेटलतीफी के कारण स्मार्ट सिटी से यह काम छिनकर बुडको को मिला है। 130 करोड़ रुपये से बैरिया बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण होना है। इसे इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाना है। इसमें सबसे अधिक यात्री सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान दिया जायेगा। वर्तमान में बैरिया बस स्टैंड की हालत खस्ता है। यहां बस पड़ाव स्थल पर घुटनेभर पानी लग रहा है। यात्री सुविधा नहीं है। बस संचालक यात्री की छीना-झपटी करते हैं। बस स्टैंड में स्मैकिये और नशाखुरानी गिरोह का दबदबा है।
इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि डीपीआर के आधार पर बुडको के माध्यम से काम होगा।
बस टर्मिनल में होंगी ये सुविधाएं
● आधुनिक बस प्लेटफार्म बनेगा
● इलेक्ट्रॉनिक व लंबी दूरी की वॉल्वो बसों का परिचालन
● बस स्टैंड में अलग पुलिस थाना
● इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले पर बसों का भाड़ा व खुलने का समय
● रेलवे जंक्शन की तरह यात्रियों को एस्कलेटर और डॉरमेट्री की सुविधाएं
● बसों के ठहराव के साथ कार पार्किंग की भी सुविधा
● सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट
● दो बिल्डिंग्स में से एक चार और एक दो मंजिल होगी
● चार मंजिले भवन के नीचे कार पार्किंग बनेगी
● ग्राउंड फ्लोर में कंट्रोल रूम होगा
● यात्री लाउंज, फूड कोर्ट, क्लॉक रुम आदि
● ऊपरी मंजिल पर टिकट घर व कैफे की व्यवस्था
● बैंक एटीएम, मार्केट कॉम्पलेक्स की भी सुविधा
● पड़ाव स्थल पर अलग अलग होगा बस व यात्री शेड
Source : Hindustan