न्यूयॉर्क. अमेरिका के टेक्सास से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक स्कूल में हुई गोलीबारी में अब तक 21 छात्रों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि 18 वर्षीय युवक ने छात्रों पर अंधाधुंध फायरिंग की. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक जिन बच्चों की मौत हुई है इनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच थी. ये सभी ग्रेड-2, 3 और 4 के छात्र थे. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध हमलावर को भी मौत के घाट उतार दिया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक बंदूकधारी एक हैंडगन और एक राइफल के साथ रॉब एलीमेंट्री स्कूल में दाखिल हुआ. कहा जा रहा है कि हमलावर सैन एंटोनियो का निवासी था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी के बारे में जानकारी दे दी गई है. बाइडेन एशिया की पांच दिवसीय यात्रा से लौट रहे हैं.
दादी को भी मारा
CNN के मुताबिक कथित शूटर ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मार दी. इस हमले में 2 पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए हैं. हमले के बाद जो बाइडेन ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ‘वक्त आ गया है कि हम इसके खिलाफ कार्रवाई करें. हमारी प्रार्थना आज रात बिस्तर पर पड़े माता-पिता के लिए हैं.’
ठोस कदम उठाने की जरूरत
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि ऐसी गोलीबारी न हो इसके लिए “उचित और समझदार” नीति बनाने की जरूरत है. मंगलवार रात वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, हैरिस ने कहा, “हर बार इस तरह की त्रासदी होती है, हमारा दिल टूट जाता है … और फिर भी ऐसा होता रहता है.’
पिछले हफ्ते भी गोलीबारी
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले हफ्ते न्यूयार्क के बफेलो शहर के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी हुई थी. उसके बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक चर्च में अधांधुंध फायरिंग की घटना हुई. इसके अलावा ह्यूस्टन के एक व्यस्त बाजार में भी गोलीबारी हुई. इन हमलों को नस्लीय हिंसा के तौर पर देखा जा रहा है.
लगातार हो रही हैं घटनाएं
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक साल 2022 में अब तक 30 स्कूलों में गोलीबारी की घटना हो चुकी है. इसके चलते अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है. फरवरी 2018 में फ्लोरिडा के पार्कलैंड में मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल की शूटिंग के बाद से टेक्सास में ये सबसे बड़ी घटना है. उस वक्त 18 लोगों को निशाना बनाया गया था. साल 2012 में न्यूटाउन के कनेक्टिकट एलीमेंट्री स्कूल में एक बंदूकधारी ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी.
Source : News18