बैंगलोर ने इस मैच में लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया और इसी के साथ उसने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है जहां उसका सामना होगा राजस्थान रॉयल्स से. लखनऊ को 208 रनों की जरूरत थी लेकिन ये टीम 193 रन ही बना पाई. इसी के साथ इस नई नवेली टीम का इस सीजन में सफर खत्म हो गया.
Destination: Ahmedabad. ✈️ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
पाटीदार का बेहतरीन शतक
रजत पाटीदार ने इस मैच में तूफानी पारी खेली और शानदार शतक जमाया जो उनका आईपीएल का पहला शतक है. उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज शतक मारा है.
Look at the guy in the background it's Rajat Patidar!
It's from RCB's last game when no one Hi-fived him and this time he made sure everyone stands up and saluted him🔥🔥🔥Spotted by @maroonhearts1 #IPL2022 #RCBVSLSG pic.twitter.com/iU6QuvUiT2
— CA Ruchit Shah (@RoohHitHai) May 25, 2022
कार्तिक ने भी दिया साथ
पाटीदार को कार्तिक का भरपूर साथ मिला और अपने तूफानी अंदाज में रन बटोरे. कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली.