संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के नतीजे घोषित किए। बेटियों ने शीर्ष तीन स्थानों में जगह बनाकर फिर हैट्रिक लगाई है। जेएनयू की छात्रा रहीं श्रुति शर्मा अव्वल रहीं। बिहार की अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और पंजाब की गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले वर्ष 2014 में भी बेटियों ने ऐसा कमाल किया था।

Shruti Sharma - Women take top three spots in civil services examination - Telegraph India
श्रुति

यूपीएससी ने नतीजे जारी करने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेज दी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की श्रुति ने डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास ऑनर्स में स्नातक किया है जबकि जेएनयू से पीजी की डिग्री ली है। वह पिछले दो साल से जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी से पढ़ाई कर रही थीं। बिहार में मधेपुरा की अंकिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्रत्त् में स्नातक किया है। पंजाब के आनंदपुर साहिब की गामिनी सिंगला कंप्यूटर साइंस में बी.टेक हैं। इसके अलावा ऐश्वर्य वर्मा चौथे और उत्कर्ष द्विवेदी पांचवें स्थान पर रहे। यूपीएससी ने 80 परीक्षार्थियों पर फैसला नहीं किया है, जबकि एक का परिणाम रोक दिया है। आयोग के अनुसार, 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर परीक्षा के अंक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

UPSC 2021 Topper: अंकिता अग्रवाल (AIR 2) हैं डीयू से ईकनॉमिक्स ग्रेजुएट, नई दिल्ली स्थित कोचिंग से की तैयारी - UPSC 2021 Topper: Akita Agarwal (AIR 2) is an Economic (Hons) Graduate
अंकिता अग्रवाल

सिविल सेवा परीक्षा पास करने वालों को शुभकामनाएं। आप लोग ऐसे समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जो सफल नहीं हुए, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

श्रुति शर्मा, AIR-1 UPSC 2021

– यूपीएससी 2021 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाली टॉपर श्रुति शर्मा मूलरूप से यूपी के बिजनौर निवासी है।

– श्रुति शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक व जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से पीजी किया।

– श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंश्यिल कोचिंग एकेडमी (RCA) से कोचिंग ली थी।

अंकिता अग्रवाल , AIR-2 UPSC 2021

– यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 की सेकंड टॉपर अंकिता अग्रवाल बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की रहने वाली हैं।

– अंकिता अग्रवाल का का पैतृक घर बिहारीगंज में है। प्रारंभिक पढ़ाई बिहारीगंज में ही हुई थी।

– यूपीएससी टॉपर अंकिता अग्रवाल उच्च शिक्षा कोलकाता व दिल्ली में प्राप्‍त की। वर्तमान में उनका परिवार कोलकाता में रहता है।

– यूपीएससी 2021 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता अग्रवाल के पिता मनोहर अग्रवाल कोलकाता में हार्डवेयर के व्यवसायी हैं।

गामिनी सिंगला, AIR-3 UPSC 2021

– यूपीएससी टॉपर गामिनी सिंगला (AIR 3) पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की रहने वाली है।

– गामिनी सिंगला ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC), चंडीगढ़ से पढ़ाई की है।

– कम्‍प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की स्‍टूडेंट गामिनी सिंगला ने यूपीएससी टॉप करके चंडीगढ़ का नाम रोशन किया है।

– गामिनी सिंगला के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला और मां डॉक्टर नीरज सिंगला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत हैं।

– बेटी की कामयाबी पर पूरा परिवार श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचा और आशीर्वाद लिया।

– गामिनी ने अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट अपनी मेहनत और परिवार के सपोर्ट को दिया।

Gamini Singla UPSC Topper: चंडीगढ़ से कंम्‍यूटर साइंस ग्रेजुएट हैं AIR 3 टॉपर गामिनी सिंगला - UPSC Topper Gamini Singla Computer Science Graduate AIR 3 Rank UPSC CSE Final Result 2021 - AajTak
गामिनी

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *