दो अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार को साला-बहनोई की मौत हो गई जबकि चार परिजन भी घायल हो गए। मृतकों की पहचान करजा थाना के जियन खुर्द गांव के राजीव महतो और उसके साला पकड़ी पकोही गांव के अनिल महतो के रूप में की गई।
सदर थाना के भगवानपुर चौक के पास मंगलवार की सुबह करीब दस बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार राजीव महतो को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक में फंसकर वह बाइक के साथ करीब 20 मीटर तक बीबीगंज की ओर घिसटाता चला गया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक और खलासी फरार हो गए। आक्रोशित लोगों व दुकानदारों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सदर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया। राजीव पेशे से राजमिस्त्रत्त्ी था। वह किसी काम से शहर आया था। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक का चालक व खलासी फरार हैं।
इधर, राजीव महतो के दाह-संस्कार के बाद शाम में लौट रहे साला पकड़ी पकोही गांव के अनिल महतो को मड़वन चौक पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। अनिल के साथ बाइक पर उसकी दूसरी बहन का पति राजन महतो भी था। अनिल की बाइक को रौंदने के बाद उसके पीछे चल रहे दूसरी बाइक को भी ट्रैक्टर से ठोकर मारी। उसपर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों अनिल के परिजन थे और राजीव के दाह-संस्कार के बाद लौट रहे थे। घायलों को मेहदी हसन चौक के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान अनिल की भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने जमकर हंगामा किया।
Source : Hindustan