धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने पर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर को छह जून को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों जिलों को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य सरकार की सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एंड एडुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) को पुरस्कार दिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने से सरकार की ओर से एक सर्वे किया गया था जिसके आधार पर सम्मान दिया जा रहा है। इन तीनों जिलों में आमलोगों को तंबाकू सेवन से सेहत को होने वाले नुकसान व शरीर पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक भी किया गया। तंबाकू की वजह से हर साल देश में 13 लाख लोगों की मौत रही है। करोड़ों लोग गंभीर जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
Source : Hindustan