शहर में 17 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने गुरुवार को जिला प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। इसमें आरडीएस कॉलेज में टेंट सिटी के निर्माण की सिफारिश की गई है। साथ ही जिला स्कूल में 10 हजार श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण के लिए जिगजैग रास्ते के निर्माण का भी प्रस्ताव दिया गया है। पहलेजा घाट से जलबोझी कर आने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए एसडीओ पूर्वी ने कई अन्य प्रस्ताव भी दिए हैं।
एसडीओ ने रिपोर्ट में कहा है कि रामदयालु से अघोरिया बाजार तक नाले पर या स्लैब या बैरिकेडिंग जरूरी है। हरिसभा से देवी मंदिर जाने वाली सड़क में भी नाले पर स्लैब या बैरिकेडिंग की अनुशंसा जिला प्रशासन से की है। एसडीओ ने रामदयालु नगर गुमटी के पास बड़े साइनबोर्ड पर मंदिर जाने का रूट चार्ट प्रकाशित करने व जगह-जगह भक्तिमय स्लोगन लगाने का भी प्रस्ताव दिया है। आरडीएस कॉलेज, ओरिएंट क्लब, जिला स्कूल में कांवरियों के ठहरने की सुविधा बहाल करने की बात कही है। उन्होंने साहू पोखर के अंदर बांस से बैरिकेडिंग करने व गोताखोर तैनात करने की भी आवश्यकता जताई है। वहीं, प्रभात सिनेमा चौक से बजरंगबली मंदिर होते हुए माखन साह चौक तक लोहे की पाइप से बैरिकेडिंग व माखन साह चौक से छाता बाजार तक बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग करने की जरूरत बताई है।
जगह-जगह सड़क की मरम्मत को बताया जरूरी
एसडीओ पूर्वी ने रिपोर्ट में कहा है कि प्रभात सिनेमा चौक से बजरंगबली मंदिर तक सड़क की मरम्मत बेहद जरूरी है। इसके अलावा अमर सिनेमा चौक से छोटी कल्याणी चौक तक सड़क की मरम्मत की आवश्यकता भी उन्होंने जताई है। उन्होंने कई मोहल्ले व गलियों की साफ-सफाई के अलावा कांवरिया पथ में पड़ने वाले सभी बिजली के खंभों पर सात फीट की ऊंचाई तक प्लास्टिक लपेटने का भी प्रस्ताव दिया है।
कंवरियां पथ में इस साल 10 जगहों पर नगर निगम वाटर कूलर लगवाएगा। साथ ही गुलाब का झड़ना भी लगाया जाएगा। ज्यादातर डाक कांवरिया पहलेजा से जल उठाने के बाद लगातार दौड़ते व चलते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचते हैं। इनके लिए गुलाब जल का झरना लाभदायक होगा। पांव के छाले में गुलाब जल काफी फायदामंद होता है। इसके लिए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सहायक अभियंता अमियतेष कुमार को जिम्मेवारी सौंपी है। हर शनिवार को कांवरियों की सुविधाओं को लेकर किए गए कार्य की समीक्षा की जाएगी।
लोहे के पाइप से की जायेगी बैरिकेडिंग
नगर आयुक्त ने बताया कि माखनसाह चौक से हनुमान मंदिर एवं गांधी चौक तक दो लेन में लोहे के पाइप की बैरेकेडिंग कराने के लिए सहायक अभियंता उग्रमोहन प्रसाद और जूनियर इंजीनियर पवन कुमार को निर्देश दिया गया है। माखन साह चौक और छाता बाजार चौक पर तोरण द्वार बनेंगे।
हर सोमवारी से पहले ऑपरेशन क्लीन
नगर आयुक्त ने श्रावणी मेले को लेकर 14 सुविधाओं का निर्देश जारी किया है। बताया कि कांवरिया पथ में सबसे पहले अतिक्रमण खाली कराया जाएगा। हर सोमवारी से पहले रामदयालु से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक ऑपरेशन क्लीन चलेगा, ताकि कांवरियों को असुविधा न हो।
Source : Hindustan