मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के पांच जिलों में अगले 10 दिन में बिजली का 26 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जायेगा। इसके लिए एनबीपीडीसीएल (नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) और सिक्योर मीटर्स लीमिटेड के बीच गुरुवार को पटना में एग्रीमेंट हुआ है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि मीटर बदलने का सर्वे 10 दिन में पूरा कर उपभोक्ताओं को मीटर लगाना शुरू करें। मुजफ्फरपुर में आठ लाख उपभोक्तओं को प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है। उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के ग्रामीण इलाकों में 18 लाख मीटर लगेंगे।
बिजली विभाग के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने बताया कि बिजली की उपलब्धता और शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में बेहतर उपलब्धियों से बिहार पूरे देश में अब तक 8.29 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर अग्रणी है। बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य को दो फेज में बांटा गया था। पहले फेज में शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए गए। पटना में एनबीपीडीसीएल और सिक्योर मीटर्स लीमिटेड में हुए करार से दूसरे फेज की शुरुआत हुई है। इस करार के तहत 26 लाख स्मार्ट मीटर 30 महीने में लगाए जाने हैं। एजेंसी ने सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण के ग्रामीण इलाकों एवं मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Source : Hindustan