कुढ़नी – इंग्लैंड में तैनात भारतीय मूल के डाॅक्टर रंजीत कुमार सिंह की पत्नी डाॅ. अलका सिंह से कुढ़नी के एक युवक ने 11 लाख रुपए लेकर गलत जमीन रजिस्ट्री कर दी। दिल्ली में तैनात चिकित्सक अलका सिंह ने कुढ़नी थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। डाॅक्टर अलका सिंह ने बताया कि कुढ़नी गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी बेबी देवी ने 28 जनवरी 2020 को 11 लाख में 11 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर दी। इससे पूर्व बेबी देवी ने अपने फर्म वैशाली ट्रेडर्स के नाम पर बैंक से 8,29,948 रुपए का ऋण 30 जनवरी 2018 को जमीन व मकान दिखा कर ले चुकी है।
जमीन की बिक्री करते समय बेबी देवी ने जमीन पर लोन लेने की बात चिकित्सक दंपती काे नहीं बताई और जमीन रजिस्ट्री कर रुपए ठग लिए। 11 डिसमिल जमीन का नीलामी कार्ड जब बैंक ने निकाला। इसके बाद डाॅक्टर दंपती काे इस बात की जानकारी हुई। उसके बाद दोनों ने बेबी देवी और उनके परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने बातचीत करने से इनकार कर दिया। डाॅ. अलका सिंह ने कुढ़नी थाना में विकास कुमार, बेबी देवी और राधे सिंह के खिलाफ जमीन ठगी का मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि डाॅ. अलका सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जाएगी।
Source : Dainik Bhaskar