बरसात शुरू होते ही शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के बीच 10 जगहों पर खुले गड्ढे जानलेवा साबित होंगे। इन गड्ढों में कोई गिरा तो नुकीले छड़ से घायल हो सकता है। खुले नाले के पास से जान का खतरा उठाकर लोग गुजर रहे हैं। नगर निगम का टूटे हुए स्लैब और खुले नालों के गड्ढों पर ध्यान नहीं है। कुछ जगहों पर राहगीरों को जानलेवा गड्ढों से बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने लाल कपड़े का झंडा बांध दिया है।
धर्मशाला चौक पर 10 दिन पहले खोदा गड्ढा खतरनाक :
धर्मशाला चौक के पास नाला बनाने के लिए 10 दिन पहले स्मार्ट सिटी कंपनी की निर्माण एजेंसी ने गड्ढा खोदा। इसमें नुकीले छड़ निकले हुए हैं। बारिश के कारण गड्ढा पानी से भर गया है। सड़क पर भी जलजमाव है। लोग आठ इंच मोटे पानी के पाइप पर चढ़कर निकलते हैं। यह इतना खतरनाक है कि थोड़ा भी नियंत्रण बिगड़ा या पांव फिसला तो सीधे गड्ढे के नुकीले छड़ पर ही गिरेंगे।
स्टेशन रोड में मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने खुला होल :
स्टेशन रोड में न्यायिक मजिस्ट्रेट कॉलोनी के गेट के सामने सामान्य दिनों में नाला उफनाने से जलजमाव रहता है। बरसात के मौसम में यहां पर एक से डेढ़ फीट पानी सड़क पर जमा हो जाता है। इस साल नाला निर्माणाधीन है, इससे अधिक जलजमाव की आशंका है। मजिस्ट्रेट कॉलोनी के गेट के ठीक सामने नाले का मेन होल खुला हुआ है। सड़क से सटे खुले हुए होल में जलजमाव के बीच कोई भी गिर सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है।
मालगोदाम चौक पर नाले में नुकीले छड़, लाल कपड़ा बांधा :
माल गोदाम चौक पर सड़क किनारे अधूरा नाला बना है। नाले के गड्ढे में ठेकेदार ने ढाई माह से छड़ बांधकर छोड़ दिया है। माल गोदाम चौक पर बरसात में डेढ़ से दो फीट जलजमाव होता है। मोड़ पर नाले का गड्ढा जलजमाव के बीच नहीं दिखेगा। इससे कोई भी बाइक सवार या कार सवार सीधे नाले में गिर सकता हैं। नाले का नुकीला छड़ ऐसी स्थिति में जानलेवा होगा।
हरिसभा चौक पर सड़क से सटे 10 फीट गहरा खुला नाला :
देवी मंदिर की ओर से आने में हरिसभा चौक पर सड़क किनारे 10 फीट गहरा गड्ढा है। यह गड्ढा इतना खरतनाक है कि पांव फिसलते ही सीधे नाले में गिरेंगे। बाइक और साइकिल सवार के लिए इस गड्ढे में गिरना जानलेवा होगा। गड्ढे के बगल में चाय नाश्ता की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि बरसात के समय यहां पर पानी जमता है। ऐसे में गड्ढा और सड़क का फर्क खत्म हो जाता है। कोई गड्ढे में गिरे नहीं, इसके लिए बांस में लाल कपड़े का झंडा लगाया जाता है।
बच्ची के गिरने पर भी नहीं चेती कंपनी, गड्ढा खुला छोड़ा :
स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन के बगल से भोजनालय के पहले तक करीब 10 फीट में गड्ढा खोदकर छोड़ रखा है। यहां पर एक बच्ची गड्ढे में गिर गई थी, जिसे दूसरे राहगीरों ने खींचकर निकाला था। बरसात में जलजमाव होने पर यह गड्ढा जानलेवा होगा, क्योंकि गड्ढे में खुले हुए छड़ निकले हुए हैं।
नकुलवा चौक पर सड़क से सटे खुला नाला खतरनाक :
बग्लामुखी मंदिर के पहले नकुलवा चौक के पास सड़क किनारे 10 फीट गहरा गड्ढा है। यह गड्ढा मुख्य नाला है, जिससे होकर पानी निकलता है। यहां पर बरसात के समय डेढ़ से दो फीट पानी सड़क पर जमता है। ऐसी स्थिति में नाला और सड़क का फर्क मिट जाता है। ऐसे में खुला हुआ आदमकद नाला राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होगा।
Source: Live Hindustan