बिहार में बुधवार से शनिवार तक अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में भारी बवाल हुआ. 20 से ज्यादा ट्रेन फूंक दी गई, रेलवे स्टेशन, टोल प्लाजा टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया गया. इसके साथ ही उपद्रवियों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई. लखीसराय में विक्रमसिला एक्सप्रेस में हुई आगजनी के बाद एक यात्री की मौत हो गई.
मुज़फ़्फ़रपुर में बोले बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय अग्निपथ स्क्रीन पर बवाल के पीछे आतंकवादी और राजनीतिक गुंडे है । युवाओं को समझना चाहिए। #Muzaffarpur #Bihar @RamsuratRai @BJP4Bihar @Jduonline @RJD_BiharState @INCBihar @sonofmallah @RabriDeviRJD @jitanrmanjhi @TejYadav14 pic.twitter.com/V3gYx7DuKx
— Manoj kumar (@Manojbabul27) June 21, 2022
चार दिनों तक बवाल काटने के बाद अब उपद्रवी शांत है लेकिन इसपर सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. बीजेपी नेता और नीतीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने हिंसक विरोध प्रदर्शन के पीछे आतंकवादी साजिश बताया है.
उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन के पीछे आतंकवादी और गुंडों का हाथ है. शुरुआत में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले सेना अभ्यर्थी थे. इस योजना के बारे में जब उन्हें जानकारी मिली तो वो आंदोलन से पीछे हट गए क्योंकि वे इस योजना को समझ चुके थे. अब इस आंदोलन में राजनीतिक गुंडे और आतंकवादी शामिल हो गए हैं. उन्होंने आंदोंलन के नाम पर उपद्रव कर रहे बच्चों का हायर कर लिया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में राजनीतिक गुंडे लगे हुए हैं. वे लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. उन्हें देश या छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है. रामसूरत राय ने अग्निपथ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना नौजवानों के लिए एक सुनहरा मौका है. इसे भुनाने की आवश्यकता है. उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वो अपनी राह से भटके नहीं. किसी के बहकावे में नहीं आएं इसको समझिए और परखिए. उन्होंने कहा कि योजना में संशोधन हुआ है. जरुरत होने पर आगे भी होगी
इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले जिहादी लोग हैं. समीकरणवादी लोग हैं. पहले समीकरण से सरकार बनाते थे. वही लोग अब हंमामा करा रहे हैं. जिस युवा में देश सेवा करने का जज्बा है, वह इस योजना से खुश हैं. बचौल ने कहा कि यह सेना की नौकरी नहीं है, ये सेवा है. जिसमें हिम्मत है वही ज्वॉइन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अग्निपथ योजना के फायदे भी गिनाए और कहा कि दुनिया में बहुत सारे देश वैसे भी हैं जहां आर्मी जॉइन करना अनिवार्य होता है. बचौल ने कहा कि मिथिला यूनिवर्सिटी में 6 साल में बीए की डिग्री मिलती है. हम 4 साल में पैसा भी देंगे और डिग्री भी.
Source: tv9