मुजफ्फरपुर जिले की बड़ी आबादी व क्षेत्रफल को प्रशासनिक स्तर पर ध्यान में रख यहां पांच अनुमंडल बनाने की कवायद तेज हो गई है। नए स्वरूप में इसमें एक सदर अनुमंडल व चार दूसरे अनुमंडल बनाये जायेंगे। भौगोलिक दूरी, क्षेत्रफल व आबादी का ध्यान नए अनुमंडल में रखा जाएगा।
जिले से इसका प्रस्ताव शीघ्र ही सामान्य प्रशासन को भेजने की तैयारी है, इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार के आदेश पर उनके सचिव ने दोनों अनुमंडल के गठन के गजट की मांग अधिकारियों से की है। प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार के आदेश पर सचिव ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा राज्य मुख्यालय से भी गजट की प्रति मांगी है, ताकि उसके आधार पर बाकी अनुमंडलों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके। जिले में क्षेत्रफल व आबादी के मद्देनजर अलग-अलग प्रखंडों से अनुमंडल गठन की मांग दशकों से उठती रही है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्दी ही इसका प्रस्ताव सामान्य प्रशासन व गृह विभाग को भी भेजा जाएगा।
इसके पूर्व मोतीपुर में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्वीकृति मिल चुकी है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। राजनीतिक कारणों से विरोध व समर्थन के बीच शुरू यह प्रक्रिया जल्दी ही धरातल पर उतारने की तैयारी है, ताकि चीजों को व्यवस्थित किया जा सके। वर्तमान में जिले के सभी 16 प्रखंड के लिए दो अनुमंडल पूर्वी व पश्चिमी ही बनाये गए हैं। अनुमंडल की संख्या बढ़ाने की तार्किकता इसलिए भी बढ़ गई है कि जिले में अब नगर निकायों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
यह हो सकता है पांचों अनुमंडल का स्वरूप
सदर अनुमंडल
मुशहरी, कुढ़नी व बोचहां प्रखंड
आबादी : 1364408
क्षेत्रफल: 155454.18 हेक्टेयर
दूसरा अनुमंडल
साहेबगंज, पारू व मोतीपुर
आबादी: 1009895
क्षेत्रफल: 196666.34 हेक्टेयर
तीसरा अनुमंडल
सकरा, मुरौल व बंदरा
आबादी: 521380
क्षेत्रफल: 88266.01 हेक्टेयर
चौथा अनुमंडल
कटरा, औराई व गायघाट
आबादी: 795087
क्षेत्रफल: 147533.96 हेक्टेयर
पांचवां अनुमंडल
सरैया, मड़वन, कांटी व मीनापुर
आबादी 1110292
क्षेत्रफल: 191339.67 हेक्टेयर
बर्तमान अनुमंडल कार्यालय से प्रखंडों की दूरी
पूर्वी अनुमंडल कार्यालय
औराई से दूरी 60 किमी, कटरा से दूरी 40 किमी, मीनापुर से दूरी 40 किमी, बोचहां से 20 किमी,, बंदरा से 40 किमी, मुरौल से 35 किमी,25 किमी, गायघाट से 35 किमी व सकरा से 30 किमी व मुशहरी से दूरी-10 किमी
पश्चिमी अनुमंडल कार्यालय
साहेबगंज से दूरी 62 किमी, मोतीपुर से दूरी 35 किमी, पारू से दूरी 50 किमी, सरैया से दूरी 40 किमी,, मड़वन से दूरी 25 किमी, कांटी से दूरी 15 किमी व कुढ़नी से दूरी 15 किमी
कई संगठन उठाते रहे हैं मांग
जिले में लोगों की सुविधा के लिए अनुमंडल कार्यालय बढ़ाने की मांग लगातार उठती रही है। मोतीपुर के निवर्तमान विधायक नंद कुमार राय व बियाहुत सभा के अध्यक्ष परशुराम प्रसाद ब्याहुत, बज्जिकांचल विकास पार्टी सहित कई संगठनों की मांग पर इसपर कई बार कवायद हुई, लेकिन अब तक इन्हें सफलता नहीं मिल पायी है। इस बार प्रशासनिक पहल से लोगों को उम्मीद है कि अनुमंडल मुख्यालय से उनकी दूरी घटेगी और प्रशासनिक कार्य के लिए उन्हें मीलों नहीं दौड़ना पड़ेगा।
Source : Hindustan (Kundan Kumar)