बीआरए बिहार विवि की पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अब 28 जून से होगी। विवि प्रशासन ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया है। पहले पीजी की परीक्षा 18 जून से निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा नियत्रंक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 9 से 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी। अलग-अलग ग्रुप में विषयों को बांटकर शिड्यूल जारी किया गया है। विवि के परीक्षा हॉल में यह परीक्षा होगी।
इस तरह बनाया गया है ग्रुप: ग्रुप ए में : इतिहास, बंगाली, म्यूजिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रुप बी में : पॉलिटिकल साइंस, फिलासफी, मैथिली, पर्सियन, केमेस्ट्री, ग्रुप सी में : हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, मैथ , ग्रुप डी : कॉमर्स, बॉटनी, साइकोलॉजी, ग्रुप ई : जूलॉजी, भूगोल, सोशलॉजी, एफ: इकोनॉमिक्स, इंगलिश, फिजिक्स, होम साइंस।
परीक्षा का शिड्यूल
● ग्रुप ए और बी : 28 जून, एक जुलाई और सात जुलाई
● ग्रुप सी और डी : 29 जून, 2 जुलाई और 7 जुलाई
● ग्रुप ई और एफ : 30 जून, 4 और 9 जुलाई
Source : Hindustan