उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने जीत दर्ज की है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निरहुआ को शानदार जीत की बधाई दी है।
भाजपा के गढ़…रामपुर और आजमगढ़!
आज के उप-चुनाव के परिणाम ने माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी के कुशल नेतृत्व पर मुहर लगाई है। मैं इस ऐतिहासिक विजय के लिए जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूं एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 26, 2022
यूपी की दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार यानी 26 जून को Result आ गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हरा दिया. वहीं रामपुर में बीजेपी ने जीत हासिल की है. रामपुर से सपा उम्मीदवार आसिम राजा, घनश्याम लोधी से हार गए हैं.
रामपुर में बीजेपी की बड़ी जीत
रामपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवारआसिम रजा को 42 हजार वोटों से हरा दिया. जीत के बाद घनश्याम लोधी ने कहा कि विकास के लिए काम करेंगे. जनता ने सेवक चुना है, जनता के लिए काम करूंगा.
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को BJP ने दोबारा मौका दिया
आजमगढ़ सीट पर 2019 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हार चुके भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को BJP ने दोबारा मौका दिया था. इसके अलावा, सपा से अखिलेश यादव के चचेरे भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था. चुनाव प्रचार के दौरान जहां एक ओर अखिलेश यादव नजर नहीं आए वहीं बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी. सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ही सीटों पर प्रचार करने पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. बीजेपी की दोनों सीटें जीतना इस बात का इशारा है कि सूबे में योगी-मोदी की लहर बरकरार है.
Source : Zee News