पहली बार श्रावणी मेला के दाैरान कांवरिया मार्ग में श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ मंदिर के गर्भगृह का लाइव दर्शन करेंगे। रविवार काे कांवरिया मार्ग में सात स्थानाें पर वैरिएबल मैसेज डिस्पले (वीएमडी) स्क्रीन लगाया गया। इसके साथ ही शहर में अत्याधुनिक सीसी कैमरे लगाने का भी काम शुरू करदिया गया। अगले माह शुरू हाे रहे श्रावणी मेला में स्मार्ट सिटी के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का ट्रायल हाेगा। स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट में 153 कराेड़ की लागत से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर में 7 साै अत्याधुनिक सीसी कैमरा व 31 स्थानाें पर ट्रैफिक लाइट लगाया जाना है।
पिछले दाे माह से ट्रैफिक लाइट लगाई जा रही थी। ट्रैफिक लाइट लगाने की जगह अभी कांवरिया मार्ग में सीसी कैमरे लगाने का काम शुरू हुआ है। रविवार काे कंपनीबाग चाैक व सिकंदरपुर स्टेडियम के साथ सात स्थानाें पर वीएमडी लगा। स्मार्ट सिटी अधिकारी का कहना है कि श्रावणी मेला में गर्भगृह का इस पर लाइव दर्शन हाेगा।
वहीं, आगे चल कर इन सभी स्क्रीन पर जिला प्रशासन जिस तरह की सूचना प्रसारित करना चाहेगा, वह सूचना प्रसारित हाेगी। इसका व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा सकता है। कांवरिया मार्ग में मेला शुरू हाेने के पहले 20 स्थानाें पर अत्याधुनिक कैमरा भी लगेगा। कैमरे की क्वालिटी इस तरह की हाेगी कि गाड़ी का नंबर प्लेट तक कैच करेगा। पहली बार श्रावणी मेला में स्मार्ट सिटी के तहत काम किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के एमडी व नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का कहना है कि स्मार्ट सिटी का यह प्राेजेक्ट बहुत उपयाेगी है।
श्रावणी मेला काे लेकर सीसी कैमरा समेत इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े उपकरणाें की खेप 30 तक मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। बाकी उपलब्धता के हिसाब से सिस्टम काे लगाने का काम चल रहा है। सिटी पार्क के निकट निर्माणाधीन कमांड कंट्राेल बिल्डिंग से ही माॅनिटरिंग हाेगी।
इन सात स्थानाें पर लगा वीएमडी
कंपनीबाग
सिकंदरपुर स्टेडियम
अखाड़ाघाट
पुरानी बाजार नाका
बनारस बैंक वन
बनारस बैंक टू
पक्की सराय चाैक
Source : Dainik Bhaskar