मुंंबई के करीब मंगलवार को ओएनजीसी (ONGC) हैलीकॉप्टर हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है. चार में से तीन ओएनजीसी के कर्मचारी थे और एक अनुबंध पर था. हैलीकॉप्टर में नौ लोग सवार थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है. हादसा उस समय हुआ जब अरब सागर में एक कंपनी के रिग पर उतरने का प्रयास करते समय ओएनजीसी का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया.
Helicopter crash Near ONGC oil Rig In sea.All 9 survivors rescued.4 survivors picked by OSV Malviya 16, 1 by boat of Sagar Kiran oil rig & 2 each by #IndianNavy ALH & Seaking helicopters.4 critical survivors being evacuated to Juhu by Navy helicopters for management at hospital pic.twitter.com/fCdez3boZP
— Mrityunjay Singh मृत्युंजय सिंह (@MrityunjayNews) June 28, 2022
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि पवन हंस हैलीकॉप्टर में दो पायलट और सात अन्य सवार थे, यह मुंबई तट से लगभग 50 समुद्री मील की दूरी पर समुद्र में गिर गया. हैलीकॉप्टर संलग्न फ्लोटर्स की मदद से कुछ समय तक बचा रहा, जिससे बचावकर्मियों को सभी नौ लोगों को बाहर निकालने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि उनमें से चार बेहोश थे और उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में नौसेना के तांबे में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
At least four persons perished after a #PawanHans helicopter ditched into the Arabian Sea near the ONGC's Sagar Kiran oil-rig, off #Mumbai High Fields, around 175 kms off the country's commercial capital, official sources said. https://t.co/9hJHaIJjHc pic.twitter.com/EkoQYZ8dUc
— IANS (@ians_india) June 28, 2022
हादसे के कारण और विवरण की अभी प्रतीक्षा है
अधिकारी ने बताया कि रिग पर लैंडिंग जोन से करीब 1.5 किमी दूर हैलिकॉप्टर समुद्र में गिर गया था. इस हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हादसे से संबंधित अन्य विवरण की भी प्रतीक्षा की जा रही है. ओएनजीसी के पास अरब सागर में कई रिग और इंस्टालेशन हैं जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित जलाशयों से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है. ओएनजीसी ने हेलीकॉप्टर पर सवार कर्मियों को बाहर निकालने के लिए पास के इंस्टालेशन से जहाजों को तुरंत तैनात किया था. अधिकारी ने कहा कि रिग से ‘सागर किरण’ नामक बचाव नौका ने हैलिकाप्टर के आपात लैडिंग वाले स्थान पर पहुंच कर एक व्यक्ति को बचाया, वहीं ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 ने 4 लोगों को बचाया.
Source : News18