राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. हर कोई इस हत्याकांड से क्षुब्ध है. तमाम राजनीति पार्टी और समाज का हर तबका इस कुकृत्य की भर्त्सना कर रहा है. इसी क्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी इस हत्याकांड से क्षुब्ध हैं. उन्होंने अपने गुस्से का इजहार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है.

जीतन राम मांझी ने दोनों हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चला बीच चौराहे पर फांसी दी जाए ताकि धर्म के आड़ में कोई दुबारा ऐसी हरकत ना कर पाए’. इस हत्याकांड के खिलाफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जीतन राम मांझी की आवाज का समर्थन किया है. तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है। धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अँधा बनाता है बल्कि उनके सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दुसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है।दरिंदो को तुरंत सजा मिले। आइए, हम सब मिलकर बापू-बाबा साहेब का समतावादी सहिष्णु देश फिर से बनाये।’

बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को कन्हैया लाल नाम के एक शख्स की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई है. हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी हत्या को अंजाम देकर उदयपुर से भाग रहे थे. हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. प्रशासन ने इंटरनेट सेवा अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी है. इसके अलावा, घंटाघर, धानमंडी, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भोपालपुरा, सबिना में रात 8 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Source: Zee Media

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *