महाराष्ट्र के चंद्रपुर से में बिजली विभाग ने गरीब किसान को एक महीने का बिजली का बिल 1 लाख 380 रुपये का भेज दिया, जिसे देखकर किसान के होश उड़ गए. किसान एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है उसके पास ना तो कूलर है, ना पंखा, ना फ्रिज और ना ही टीवी है. महज 2 बल्ब हैं, जो दिन में बंद रहते हैं. फिर भी उसके पास लाखों रुपये का बिल आ गया.
परेशान किसान आनन-फानन में सीधे बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचा और अधिकारियों से इस मामले की सूचना दी. अधिकारियों ने बिजली बिल कम करते हुए 44 हजार 290 रुपये का भुगतान करने का फरमान सुना दिया. किसान का कहना है कि इतना बिल किस हिसाब से दिया गया उसे यह नहीं बताया गया. जबकि, वो एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है.किसान के मुताबिक, उसने सिर्फ 20 यूनिट ही बिजली इस्तेमाल की है. ऐसे में बिल भला 1 लाख 380 रुपये कैसे आ सकता है. इस पर बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी इस मामले में बात करने को तैयार नहीं है.
पीड़िता किसान के भतीजे कंतु कोटनाके ने बताया कि उसके बड़े पिताजी के यहा एक महीने का बिजली का बिल 1 लाख 380 रुपये आया है. घर में ना फ्रिज है, ना पंखा है ना ही कोई इलेक्ट्रिक समान है. घर मे सिर्फ दो या तीन बल्ब हैं. वो एक गरीब किसान हैं. इतना बिल कहा से भरेंगे, मेरे बड़े पिताजी परेशान है.
Source: Aaj Tak