स्मार्ट सिटी से हरिसभा चौक-आमगोला ब्रिज छोर पर सड़क निर्माण का काम शुरू करने को लेकर रविवार से फ्लाईओवर पर ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया। आमगोला फ्लाईओवर पर भी मेंटेनेंस का कार्य करना है। फ्लाईओवर पर पहले से ही तकनीकी गड़बड़ी रहने की वजह से वाहन चालकों को झटका लगता है। हालांकि, इस काम को अभी नहीं किया जाना है। आमगोला फ्लाईओवर के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करके ट्रैफिक को रोक दिया गया है। आमगोला में ट्रैफिक रोकने से अघोरिया बाजार, सतपुरा में दबाव बढ़ गया है।
आमगोला ब्रिज तक आने के बाद लौटे लोग
अघोरिया बाजार चौक पर आमगोला ओवरब्रिज पर ट्रैफिक बंद करने का बैनर लगाने के बावजूद रविवार को आमगोला ब्रिज तक लोग पहुंच जा रहे थे। फिर करीब 400 मीटर बैक आने के बाद वैकल्पिक मार्ग से मिठनपुरा की ओर लोग निकले।
बकरीद व रविवार से बहुत ज्यादा परेशानी तो नहीं हुई, लेकिन असर सोमवार को दिखेगा। नगर आयुक्त ने एक सप्ताह तक ट्रैफिक बंद करने की जानकारी डीएम, एसएसपी, ट्रैफिक डीएसपी व यातायात थानाध्यक्ष को दी है।
Source: Dainik Bhaskar