बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में पॉलीथिन के थैलों, थर्मोकोल की थाली-कटोरी का इस्तेमाल करने पर रोक है. अगर कोई प्रतिष्ठान या व्यक्ति इसका इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई प्रावधान है. बिहार सरकार के आदेश के अनुसार बिहार में 1 जूलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और इसके उपयोग पर लगा दी गई है.
प्लास्टिक मुक्त बनाने का संदेश
मुजफ्फरपुर को प्लास्टिक से मुक्त करने को लेकर जिले के एसडीएम सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी को जागरुक करने के लिए जुट से बने झोले बांटे. इस कार्य में स्वयंसेवी संगठन ने उनका सहयोग किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे शहर को सुंदर और स्वस्थ्य बनाना है तो प्लास्टिक से मुक्त बनाना है. घर से बाहर जाना है तो झोला या बैग लेकर जाना है. जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाने की दिशा में अब जिला प्रशासन के साथ ही स्वयंसेवी संगठन आगे चलकर जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाने को लेकर के अभियान का रूप दिया गया है.
एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश खुद सड़क पर उतर कर स्वयंसेवी संगठन के साथ लोगों को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने का शपथ ग्रहण करवाया. इसी क्रम में आम आदमी के साथ दुकानदार को भी शपथ ग्रहण करवाया गया. जिसके बाद सभी को झोला देकर संदेश दिया गया और बताया गया कि घर से निकले तो झोला जरूर निकले तो. वही इसको लेकर के अभियान चलाया जा रहा है और सभी राहगीर को झोला देकर के प्लास्टिक मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है. एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिला को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं और इसी क्रम जिला के स्वयंसेवी संगठन आगे आकर लोगो को झोला के प्रति जागरूक कर रही है.
Source: Zee Media