कांवरिया सेवा को लेकर लक्ष्मी चौक स्थित एक विवाह भवन में रविवार को महाकाल सेवा दल के सदस्यों का शपथ-ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में शोभा यात्रा निकालने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। पंडित आचार्य अजय झा और उनकी टीम ने बाबा गरीब नाथ के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की।
मुख्य अतिथि सासंद अजय निषाद ने कहा कि दुनिया का नेटवर्क थ्री जी, फोर जी और फाइव जी से चलता है परंतु भारत का नेटवर्क शिव की कृपा से चलता है। बिहार का गरीबनाथ धाम और झारखंड मे बाबा बैद्यनाथ धाम देशवासियों के लिए आस्था का केन्द्र है। श्रद्धालुओं की सेवा में महाकाल सेवा दल के सदस्यों की भूमिका अहम होगी। वहीं विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांवरियों की सुविधा का ध्यान रखना हमारा फर्ज है। मुख्य संरक्षक समाजसेवी संजीव शर्मा, संरक्षक निवर्तमान मेयर राकेश कुमार पिंटु, संरक्षक अरविन्द सिंह, अशोक शर्मा, नितिन सहनी, प्रवीण चौधरी ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन दल के संरक्षक प्रभात कुमार एवं स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष आकाश चौधरी ने किया। अध्यक्ष ने बताया कि 17 जुलाई को सिकन्दरपुर सीढ़ी घाट से बाबा गरीबनाथ धाम तक भव्य महाकाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी।
Source : Hindustan