श्रावणी मेले को देखते हुए आरडीएस कॉलेज में टेंट सिटी बनाने की तैयारी शुरू है। यहां 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के अस्थायी ठहराव का इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अब तक बांस-बल्ली ही गिराए गए हैं और टेंट की आधारशिला रखी जा रही है।
कोरोना काल के दो साल बाद श्रावण मास में श्रद्धालुओं को बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक का मौका मिल रहा है। इसी को देखते हुए आरडीएस कॉलेज में भी दो साल बाद टेंट सिटी का निर्माण हो रहा है। इस बार की खास बात यह है कि टेंट सिटी में बिहार की पहचान मिथिला पेंटिग की झलक भी देखने को मिलेगी। इसके लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के द्वारा वहां बनाए गए अस्थायी शौचालय और स्नानागार की दीवार को मिथिला पेंटिंग के फ्लेक्स और बैनर से सजाया गया है। फ्लेक्स का उपयोग इसलिए भी किया गया है, ताकि बरसात में यह खराब न हो।
पानी की सुविधा का चल रहा काम :
वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि करीब 45 शौचालय और 12 स्नानागार का निर्माण अस्थायी तौर पर हो रहा है। बाथरूम और शौचालय बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है, जबकि पानी के लिए पाइपलाइन और सबमर्सिबल पंप लगाने का काम हो रहा है। वहां के मिस्त्री ने बताया कि 2019 में यहां बोरिंग की गई थी। उसी जगह पर मशीन लगाई जा रही है। यदि बोरिंग सफल रहता है, तो यहीं से सप्लाई होगी अन्यथा फिर से बोरिंग करनी होगी। इसके अलावा कला संकाय के पीछे बने करीब 15 बाथरूम को फिर से रिपेयर कर उसमें टाइल्स लगा दिया गया है। ये बाथरूम महिला श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए दुरुस्त किये गए हैं।
Source: Live Hindustan