ट्रेनों के इंतजार के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित एसी प्रतीक्षालय में बैठने पर यात्रियों से शुल्क वसूला जाएगा। इसके लिए सोनपुर रेलमंडल ने निजी एजेंसी के साथ करार किया है। एजेंसी ने प्रतीक्षालयों में सोफा व परदा लगा दिया है। प्रतीक्षालय के गेट पर शुल्क वसूल किए जाने के संबंध में डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है। शुल्क 20 रुपए प्रति घंटा तय किया गया है।
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एसी वेटिंग हॉल को अपग्रेड किया गया है। इसके लिए यात्रियों से राशि ली जाएगी।
रेलवे के इस फैसले का यात्री विरोध कर रहे हैं। मिथिला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे माड़ीपुर के अमोद कुमार ने बताया कि शुल्क का बोर्ड देखकर मैंने प्लेटफॉर्म पर बैठना ही मुनासिब समझा। सरैयागंज निवासी शशांक गुप्ता ने बताया कि एसी टिकट लेने पर रेलवे तीन से पांच गुना अधिक राशि वसूल करता है। अब एसी वेटिंग हॉल में ठहरने पर शुल्क लगाया जा रहा है, यह अनुचित है।
Source : Hindustan