बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम का गुरुवार को पटना के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि रमई राम पिछले दो दिनों से यहां भर्ती थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. रमई राम के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है. बता दें, रमई राम ने अपने राजनीतिक करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट से लगातार 9 बार चुनाव जीतने वाले रमई राम बिहार सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुके थे. उनका अपना अलग वोट बैंक था.
सबसे खास बात यह रही कि रमई राम लालू और नीतीश दोनों की सरकार के दौरान मंत्री रह चुके थे. रमई राम ने बोचहां सीट से तीन बार आरजेडी के टिकट, एक बार जदयू के टिकट, दो बार जनता दल के टिकट और इसके अलावा तीन अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में विधायकी का चुनाव जीता था. वह 5 बार बिहार में मंत्री भी रहे हैं. बता दें, 1990 से 2015 तक सरकार किसी की भी रही हो लेकिन रमई राम को मंत्री पद जरूर मिला. लेकिन, 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी के हाथों रमई राम को हार का सामना करना पड़ा था.
बोचहां उपचुनाव में RJD से हुआ था तकरार
हालांकि रमई राम को लालू प्रसाद यादव का काफी करीबी माना जाता था. लेकिन, पिछले कुछ महीनों में दोनों के बीच दूरिया बढ़ गई थी. खासकर मार्च 2022 में बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान यह तकरार और बढ़ गयी थी. बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में आरजेडी ने रमई राम की बेटी को टिकट नहीं दिया था, जिससे नाराज होकर रमई की बेटी वीआईपी पार्टी से प्रत्याशी बनी थी. हालांकि रमई राम और उनकी पुत्री के दावों के अनुसार उस समय भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें टिकट देना का वादा किया था, लेकिन तेजस्वी यादव द्वारा टिकट नहीं मिलने पर रमई राम को धोखा दिये जाने की बात सामने आई थी.
सीएम ने कहा-काफी मिलनसार थे रमई राम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना में कहा है कि उन्होंने मंत्रिमंडल सहयोगी के रूप में कुशलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। दलितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए वे लगातार सक्रिय रहे थे। मिलन व्यक्ति थे। उनसे हमारा पुराना रिश्ता था। सीएम ने उनकी पुत्री गीता कुमारी से बात कर उन्हें सांत्वना दी।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
हालांकि अब रमई राम के निधन के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय श्री रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति ॐ
औराई विधायक एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने बयान जारी कर कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से मर्माहत हूं। उनके निधन से राजनीति क्षेत्र को क्षति पहुंची है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके निधन पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता रमई राम जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। वे कर्मठ और सामाजिक कार्यकर्ता थे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि रमई राम का संपूर्ण जीवन दलित उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
Source : News18