पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस की शाखा से किए जाने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने उन्हें नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है।बता दें कि फुलवारीशरीफ में पीएफआई दफ्तर पर पुलिस छापे के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आरएसएस शाखा की तुलना पीएफआई से कर दी थी।

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना पुलिस के छापे और इस दौरान दो संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा था- “इसका जो मोडस था कि ये लोग, जैसे शाखा होती है, आरएसएस अपनी शाखा ऑर्गेनाइज करते हैं, और लाठी की ट्रेनिंग देते हैं, उसी तरह से ये लोग शारीरिक शिक्षा के नाम पर युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी के साथ अपना एजेंडा और प्रोपेगेंडा के जरिए युवकों का ब्रेनवाश कर रहे थे।”

एसएसपी पर भड़की भाजपा, बचौल ने कहा- दिमागी तौर पर दिवालिया हो गये हैं

पटना के एसएसपी द्वारा आरएसएस की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफआई से करने को लेकर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा एसएसपी दिमागी तौर पर दिवालिया हो गए हैं। सरकार तुरंत उन्हें बर्खास्त करे। मुख्यमंत्री से अपील है कि इस पर तुरंत संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि पीएफआई एक आतंकी संगठन है, जबकि आरएसएस एक सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण संगठन है। सरकार अविलंब इस पर कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं हो सकता।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. निखिल आनंद ने कहा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को राजनीति एवं वैचारिक प्रभाव से ऊपर माना जाता है। पटना एसएसपी का पीएफआई की आरएसएस से तुलना करने वाला बयान शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय है। इन अधिकारियों के पास कोई पूर्वाग्रह और पूर्वकल्पित धारणा नहीं होनी चाहिए। वे माफी मांगे और राजनीति करना है तो इस्तीफा दें। प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि पटना एसएसपी पीएफआई के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *