मुजफ्फरपुर में बुधवार रात को चलती कार में अचानक से आग लग गई। अचानक से आग लगते ही चालक गाड़ी से कूद गया। वही, कार में सवार लोगो को आनन फानन में बाहर निकाला।इस दौरान मौके लर अफरातफरी की स्थिति बन गई। मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोबरसही गुमटी के समीप की है। जहां अचानक से कार में आग कग गई। इस दौरान मौके ओर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई।

लोगों ने मिट्टी व पानी झोंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लग गयी। लेकिन, कार में सवार लोगों की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया।

बताया जाता है कि भगवानपुर नंदपुरी निवासी विजय कुमार के पुत्र अंकुर कुमार अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे। वे कलमबाग चौक स्थित एक हॉस्पिटल गये थे। इसबीच गोबरसही गुमटी के पास कार की इंजन में आग लग गयी। इसकी जानकारी होते ही अंकुर कुमार एक राहगीर की मदद से आग पर मिट्टी रखकर बुझाया। इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गयी थी। हालांकि स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद सभी लोग मौके से निकल गए।

Source: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *