थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में 10 वर्ष के एक लड़के को पुलिस ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान हिरासत में ले लिया। आरोपित वहां कक्षा चार का छात्र है। बच्ची का पिता प्रदेश से बाहर कुछ काम करता है। आरोपित का पिता भी श्रमिक ही है। दोनों के घर आसपास हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला भूमि विवाद से जुड़ा लग रहा।
पीडि़त बच्ची की मां ने कहा है कि आरोपित ने लालच देकर बच्ची को घर ले गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की रोने की आवाज सुन कर मां दौड़ती हुई आरोपित के घर पहुंची। इसके बाद बच्ची को छुड़ाकर आरोपित को पकड़ लिया। शोर सुनकर जबतक गांव के लोग जमा होते वह लड़का हाथ छुड़ाकर भाग निकला। बच्ची की मां ने थाने में शिकायत की। सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई। सब इंस्पेक्टर सविता सोनी दलबल के साथ गांव पहुंच कर मामले की जांच की। बच्ची की दादी की सूचना पर मंगलवार को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे आरोपित बालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस जांच में पीडि़त तथा आरोपित परिवार के बीच लंबे समय से भूमि विवाद का मामला भी सामने आया है। इस सिलसिले में कई बार गांव में पंचायती होने की बात भी सामने आई है। कहा कि दुष्कर्म की बात आई थी, लेकिन शाम में दोनों ओर से मारपीट करने का आवेदन दिया गया है। दुष्कर्म की बात आने के कारण बच्ची की मेडिकल जांच कराई जाएगी, ताकि सब स्पष्ट हो सके।
बच्ची के साथ गलत करने की शिकायत मिली है। प्रारंभिक जांच में दोनों परिवार के बीच भूमि विवाद की बात सामने आई है। इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। साथ ही बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी, ताकि सब स्पष्ट हो सके। -राजेश शर्मा, एसडीपीओ सरैया
Source: Dainik Jagran