08 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम, 07 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस कुल 15 एंबुलेंस रवाना किये गए।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुजफ्फरपुर जिले को 15 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए।इसमें आठ एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से जबकि 7 एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं।
अब गंभीर मरीजों को भी एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा।
आज समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडो के लिए रवाना किया। रवाना करने से पहले डीएम ने एंबुलेंस के अंदर जाकर विस्तार से इस पूरे सिस्टम की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है जिसके माध्यम से गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों को इन एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। इसमें वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक तकनीक लगी है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ के उपलब्धता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है। मौके पर सिविल सर्जन, डीपीएम, जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी उपस्थित थे।