बाबा गरीबनाथ मंदिर का फर्जी एप बना भंडारा के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। ऐसी शिकायत मिलने पर मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। कहा गया कि बाबा गरीबनाथ मंदिर या श्री गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से कोई ऐसा एप लांच नहीं किया गया है। न्यास के सचिव एनके सिन्हा ने बताया कि कोई अविनाश कुमार नामक व्यक्ति ने बाबा गरीबनाथ धाम, मुजफ्फरपुर नाम से एप बनाया हुआ है।
उसका प्रोफाइल लाक होने के कारण नहीं खुल रहा। उन्होंने कहा कि बाबा गरीबनाथ धाम के नाम पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने को कहा जा रहा है। उनसे पैसा मांग भंडारा करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर तुरंत मीडिया और पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी, ताकि आम लोग फर्जीवाड़े से बचें।
कहा कि गरीबनाथ मंदिर में दान देना हो तो मंदिर में आकर संपर्क कर दान दें। उसकी रसीद लें या चेक के माध्यम से भुगतान करें। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी शुक्रवार को ही मिली है। इसके पहले कब से पैसा मांगा जा रहा यह पता नहीं चल पाया है। अभी पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। इस पर न्यास समिति के अध्यक्ष से बात कर आगे की कार्रवाई कर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
Source: Dainik Jagran