यूपी के कुशीनगर में एक कारोबारी ने अपनी बहू पर 20 लाख के जेवर और एक प्‍लॉट समेत कुल करीब 60 लाख रुपए की सम्‍पत्ति हड़प कर प्रेमी संग फरार हो जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पटहेरवा थाने में केस दर्ज कर बहू और उसके कथित प्रेमी की जांच शुरू कर दी है। मामला कुशीनगर के फाजिलनगर के धनौजी रोड क्षेत्र का है।

Genius-Classes

कस्बा निवासी खुर्शीद आलम ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसके लड़के की शादी मनतशा फलक पुत्री अफाक उर्फ मुन्ना निवासी नया किला सिवान, थाना नगर (बिहार) के साथ 2019 में हुई थी। लेकिन उसका प्रेम प्रसंग शादी के पूर्व से ही सिवान निवासी व्यक्ति से था। शादी के बाद उसकी बहू ने अपने प्रेमी व मायकेवालों को मिलाकर उसके पुत्र की संपत्ति ठगने के लिए योजना बनाई।

उसके तहत उसके पुत्र से पहले बीस लाख के आभूषण बनवाए। फिर सिवान स्थित साठ लाख रुपये की आवासीय भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। लाखों रुपये की एलआईसी अपने नाम से खोलवाई। बहू की जिद उसकी खुशी के लिए पुत्र ने सब किया। वह और उसका पुत्र बिजनसमैन है। बहू एक हफ्ते पहले अपने मायके गई और ईद पर अपने चाचा रिजवान उर्फ लाडले के साथ वापस आई। जरूरी काम का हवाला देकर अपने चाचा को साढ़े सात लाख रुपये उधार दिलवाया फिर उन्हीं के साथ मायके लौट गई। उसके बेटे ने बहू को फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ।

अगले दिन उसका लड़का अपनी ससुराल सिवान गया तो पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी गुलफाम जफर के साथ फरार हो गई है। इसका मुकदमा नगर थाना सिवान में दर्ज है। जब उसके लड़के ने उधार लिए रुपये वापस मांगे तो ससुरालवाले गाली और धमकी देने लगे। आरोप है कि उसकी बहू ने एक आपराधिक योजना के तहत गिरोह बनाकर गुलफाम जफर, इश्तेयाक अहमद, रिजवान उर्फ लाडले, रोशन फतामा व सिवान के ही चार अज्ञात लोगों को मिलाकर संपत्ति व नगदी ठगकर फरार हुई है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

इसमें उक्त सभी संलिप्त हैं। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।

Source: Live Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *