अरवल जिले के कुर्था प्रखंड में नवपदस्थापित एक नर्स और सिपाही की प्रेम कहानी सामने आई है। कुर्था थाने में पदस्थापित एक सिपाही इलाज के सिलसिले में कुर्था सरकारी अस्पताल पहुंचे थे। इलाज कराने व दवा लेने के दौरान जीएनएम को दिल दे बैठे। दोनों के बीच आंखें चार हो गईं। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। मामला तक बिगड़ा जब विवाहित नर्स के पति को इसकी खबर लग गई। उन्होंने थाने में आवेदन दिया और सिपाही के लिए कई शर्तें रख दीं। जवान लाइन हाजिर हुए थे नर्स ने शिकायत वापस ले ली। बहरहाल यह इश्क मिजाजी अब चर्चा का विषय बनी है।

इलाज के बहाने सिपाही रोज अस्पताल पहुंचने लगे। मुलाकात के बाद बात शादी तक पहुंच गई। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे, लेकिन आगे चलकर मामला अचानक बिगड़ गया। वो इसलिए कि नर्स पहले से शादीशुदा थीं। उनके पति को दोनों के प्यार की भनक लग गई। लिहाजा नर्स के पति आगबबूला हो गए। मामला कुर्था थाना पहुंच गया, जहां से शोर पूरे इलाके में फैल गया।

पति ने अपनी जीएनएम पत्नी के हाथों थाने में एक आवेदन दिलवा दिया, जिसमें प्रेमी सिपाही पर कई गंभीर आरोप लगाए। आवेदन में पहली शर्त रखी कि उक्त सिपाही को स्थानीय थाने से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाए। मामला अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के संज्ञान में आ गया, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर की कार्रवाई बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी ने भी आवेदन वापस ले लिया।

Source: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *