नई दिल्ली. मेडिकल प्रवेश परीक्षा – नीट 2022 के दौरान करीब 100 छात्राओं को उस समय अपमानित किया गया जब उन्हें परीक्षा देने से पहले अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा गया. दरअसल, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्हें जांच प्रक्रिया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनरवियर को हटाने के लिए कहा गया.
ड्रेस कोड के अनुसार, छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय किसी भी धातु की वस्तु या सामान पहनने की अनुमति नहीं है. इसे परीक्षा में धोखाधड़ी से बचने का उपाय बताया जा रहा है. जबकि एडवाइजरी बेल्ट के बारे में बात करती है और इसमें ब्रा जैसे अंडरगारमेंट्स का कोई भी उल्लेख नहीं है, जिसमें अंडरवायरिंग शामिल हो सकती है. यह घटना केरल राज्य के कोल्लम स्थित परीक्षा केंद्र में हुई.
#Kottarakkara police registered a case against the officials of NEET who were involved in the inspection of female students.
Controversy was over the examination center where female students were allowed to enter the hall only after they were forced to remove their undergarments pic.twitter.com/KFg40aDTHh
— TIMES NOW (@TimesNow) July 18, 2022
#Kerala: Female students allegedly forced to remove undergarments to enter the exam hall to write #NEET exam in Kollam
'Appaling, shocking! Imagine the trauma, humiliation the students went through', says @BrindaAdige
Vivek joins @poonam_burde with details. pic.twitter.com/BHykDcEtxe
— TIMES NOW (@TimesNow) July 18, 2022
छात्रों ने शिकायत की कि परीक्षा को पास करने की कोशिश से ठीक पहले उन्हें मानसिक आघात का सामना करना पड़ा. पीड़ित छात्रों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब 100 लड़कियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ा. यह शिकायत कोट्टारक्का के पुलिस उपाधीक्षक के पास दर्ज कराई गई है.
छात्रों के अनुसार, रविवार को जब वे परीक्षा देकर बाहर निकले तो उन्हें सारे अंडरगारमेंट्स डिब्बों में एक साथ फेंके हुए मिले. केरल के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्थित अयूर चदायमंगलम केंद्र ने यह कहते हुए जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है कि छात्राओं की तलाशी और बायोमेट्रिक जांच बाहरी एजेंसियों द्वारा की गई थी.
इससे पहले, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में रविवार को करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जिसके लिए इस साल सबसे ज्यादा आवेदन आए थे. कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने देश में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख छात्राएं थीं. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘परीक्षा में करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई.’
यह पहली बार था जब नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की संख्या 18 लाख को पार कर गई, जिसमें 2021 की तुलना में 2.5 लाख अधिक छात्रों ने आवेदन किया. पिछले साल, राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-अंडरग्रेजुएट) 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए थे. देश के 3,858 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इनमें से कम से कम 8.70 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था.
Source : News18